KNEWS DESK- आईपीएल 2024 के 59वें मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रनों से हरा दिया। कप्तान शुभमन गिल और बी. साई सुदर्शन ने रिकॉर्ड साझेदारी की। दोनों ने सेंचुरी बनाई। इस जीत के साथ गुजरात की प्लेऑफ के लिए उम्मीदें जिंदा हैं।
सुदर्शन ने 51 गेंदों में पांच चौकों और सात छक्कों की मदद से 103 रन, जबकि गिल ने 55 गेंद पर छह छक्कों की मदद से 104 रन की शानदार पारी खेली। जीटी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 231 रन बनाए। दोनों बैट्समेन ने पहले विकेट के लिए 210 रन जोड़े। इसके साथ ही उन्होंने 2022 में क्विंटन डी. कॉक और के. एल. राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी की।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की शुरुआत खराब रही, लेकिन डेरिल मिशेल ने 34 बॉल पर 63 रन और मोईन अली ने 36 बॉल पर 56 रन के साथ चौथे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की। फिर भी लक्ष्य कामयाबी से दूर साबित हुआ। सीएसके की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 196 रनों ही बना सकी। महेंद्र सिंह धोनी के 11 बॉल पर 26 रन की पारी किसी काम न आई। जीटी के लिए मोहित शर्मा ने 31 रन देकर तीन विकेट, जबकि राशिद खान ने 38 देकर दो विकेट लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई की प्लेइंग-11
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डैरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर- अजिंक्य रहाणे, शाइक रशीद, ए अवनीश, समीर रिजवी, मुकेश चौधरी
गुजरात की प्लेइंग-11
शुभमन गिल (कप्तान), बी साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी।
इम्पैक्ट सब- अभिनव मनोहर, संदीप वॉरियर, बीआर शरत, दर्शन नालकंडे, जंयत यादव।
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: आज 11 मई 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्यौरा