आईपीएल 2024: चेपॉक में मिली चेन्नई सुपर किंग्स को मात, पंजाब ने चेन्नई को 7 विकेट से हराया

KNEWS DESK- आईपीएल 2024 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हरा दिया है। चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में बुधवार को पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 162 रन बनाए।

जवाब में पंजाब की टीम ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पंजाब की तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने 46 रन। वहीं राइली रूसो 43 रन की पारी खेली। सीएसके से कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने 48 बॉल पर 62 रन बनाए। उन्होंने सीजन में चौथा अर्धशतक जमाया। ये गायकवाड का लगातार तीसरा 50 प्लस स्कोर है। वहीं चेन्नई की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने 29, समीर रिजवी ने 21 और एमएस धोनी 14 रन बनाकर आउट हुए। महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के इस सीजन में पहली बार आउट हुए हैं।

पंजाब किंग्स के लिए राहुल चाहर और हरप्रीत बरार ने दो-दो विकेट झटके। ​​​​​​​

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरेल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, रविंद्रन जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, रिचर्ड गिलसन और मुस्ताफिजुर रहमान।

जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), रिले रोसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें-  एक्सपर्ट पैनल से कोविशील्ड वैक्सीन के संभावित दुष्प्रभावों की हो जांच, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

About Post Author