IPL 2024: आज सुपर संडे को खेले जाएंगे 2 मुकाबले, दिन के दूसरे मुकाबले में होगी लखनऊ और गुजरात की टक्कर

IPL 2024: आज सुपर संडे के दिन आईपीएल 2024 में 2 मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल 2024 में आज के दिन के दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने सामने होंगी। यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2024 में अब तक 4 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें उसे 2 में जीत और 2 में हार मिली है| वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2024 में अब तक 3 मुकाबले खेली है, जिसमें उसे 2 मैच में जीत मिली है और 1 मैच में हार मिली है|

दोनों टीमों में होगा कड़ा मुकाबला

गुजरात टाइटंस की टीम को अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जीत मिली थी। गुजरात टाइटंस की टीम आज जीत की राह पर लौटना चाहेगी। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। ऐसे में फैंस को आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है| आईपीएल 2024 का 21वां मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा| मैच से आधा घंटा पहले यानी 7:00 बजे टॉस होगा| मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर किया जाएगा।

गुजरात टाइटंस की संभावित-XI

शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन/डेविड मिलर, साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर/शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित-XI

केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी/दीपक हूडा, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव

About Post Author