KNEWS DESK- कुशीनगर जनपद के पडरौना कोतवाली में बीती रात थाना क्षेत्रांतर्गत अजय चौरसिया के घर की खिड़की की जाली तोड़कर कुछ अज्ञात व्यक्ति घर में घुस गए और घर की अलमारी में रखे सामान को लेकर जा रहे थे, जिसका विरोध करने प चोट लगने से राकेश एवं अशोक चौरसिया घायल हो गये। प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने थाना को0 पडरौना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगायी गयी थी। थाना को0 पडरौना तथा साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त घटना से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों पसरू पुत्र बिकाऊ पासवान निवासी बाहरी रोड पुरानी बस्ती थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती व परवेज आलम पुत्र अफरोज आलम सा0 शेखटोलिया जंगल बनवीरपुर थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर को चोरी के माल से 11,000 रूपये तथा अपराध मे प्रयुक्त डण्डे के साथ गिरफ्तार किया गया व अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें सक्रिय है।

अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो अपने सरगना के नेतृत्व में अवैध असलहे व कारतूस व लाठी डण्डों के साथ लैस होकर सुनसान इलाके रैकी कर मकानों को चिन्हित करके तथा लक्ष्य बनाकर खिड़की के रास्ते रात्रि में घर में घुसकर उक्त मकानों में घुसकर आभूषण व नगद रुपया चोरी करने में माहिर है। चोरी करते समय यदि इनकी आहट पाकर घर के लोग विरोध करता है तो यह शातिर संगठित गिरोह हिंसा का प्रयोग करते हुए अवैध असलहाँ व लाठी डण्डों से मारपीट कर शारीरिक चोट पहुचातें हुए अपराध कारित कर फरार हो जाते है। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचना पसरू पुत्र बिकाऊ पासवान निवासी बाहरी रोड पुरानी बस्ती थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती परवेज आलम पुत्र अफरोज आलम सा0 शेखटोलिया जंगल बनवीरपुर थाना को0 डरौना के रूप में हुई है।