KNEWS DESK – भारत की 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान 23 नवंबर को कर दिया गया है। इस बार टीम की कमान विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल संभालेंगे। नियमित कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट (नेक इंजरी) के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, जिसकी वजह से राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।
टीम में तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी
वनडे टीम में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी बड़ी चर्चा का विषय रही। ऋतुराज गायकवाड़ ने SA-A के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी कर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और लंबे अंतराल के बाद वापसी की है। तिलक वर्मा टी20 इंटरनेशनल में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी फॉर्म के दम पर उन्हें टीम में मौका मिला है। वनडे में ऋतुराज अब तक 6 और तिलक 4 मैच खेल चुके हैं।
जडेजा और पंत भी टीम में शामिल
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत दोनों वनडे स्क्वॉड का हिस्सा हैं। ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब वापसी के साथ टीम को मजबूती देंगे।
15 सदस्यीय टीम में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शामिल हैं, जिससे टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत दिख रहा है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और ध्रुव जुरेल हैं|
भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे और टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
वनडे सीरीज
- पहला वनडे – 30 नवंबर, रांची
- दूसरा वनडे – 3 दिसंबर, रायपुर
- तीसरा वनडे – 6 दिसंबर, विशाखापत्तनम
टी20 सीरीज
पहला T20 – 9 दिसंबर, कटक
दूसरा T20 – 11 दिसंबर, मुल्लांपुर
तीसरा T20 – 14 दिसंबर, धर्मशाला
चौथा T20 – 17 दिसंबर, लखनऊ
पांचवां T20 – 19 दिसंबर, अहमदाबाद