KNEWS DESK- साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करारी हार झेलने के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज की शुरुआत दमदार अंदाज में की। रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में भारत ने रोमांचक मुकाबले में 17 रन से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मुकाबले में विराट कोहली का शतक, रोहित शर्मा की लय में वापसी, और हर्षित राणा–कुलदीप यादव की गेंदबाज़ी मैच के प्रमुख आकर्षण रहे।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 349 रन का विशाल स्कोर बनाया। इस स्कोर के पीछे सबसे बड़ी भूमिका रही विराट कोहली की रिकॉर्डतोड़ पारी की। कोहली ने 120 गेंदों पर 135 रन बनाए। उनकी पारी में 11 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। यह उनका 52वां वनडे शतक है और इसी के साथ कोहली ने एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड (51, टेस्ट) भी तोड़ दिया। रांची में कोहली का यह तीसरा शतक था, जिससे यह मैदान उनके लिए एक बार फिर ‘लकी वेन्यू’ साबित हुआ।
मैच की शुरुआत में ही भारत को मजबूत आधार मिला जब रोहित शर्मा (57) और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की। इसके बाद केएल राहुल (60) ने भी शानदार अर्धशतक जड़ा, रवींद्र जडेजा (32) ने अंत में तेजतर्रार पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीका की ओर से चार तेज गेंदबाज़—कॉर्बिन बॉश सहित—ने 2-2 विकेट लिए।