भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया, वनडे सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप

KNEWS DESK, भारत और वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला वडोदरा में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर सीरीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। इस शानदार जीत के साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज को पूरी तरह से दबाव में डालते हुए सीरीज अपने नाम की।

भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ, वनडे सीरीज पर 3-0 से  जमाया कब्जा

तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन उनका यह फैसला उनकी टीम के लिए भारी साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। भारत की ओर से रेणुका सिंह ठाकुर और दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी ने पूरी वेस्टइंडीज टीम को मात्र 162 रन पर ढेर कर दिया। पहले ओवर की पहली गेंद पर ही रेणुका ने वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया और फिर अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम के बाकी बल्लेबाजों को भी ढेर कर दिया। रेणुका ने 9.5 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं दीप्ति ने 10 ओवर में 31 रन देकर 6 विकेट लिए। दोनों ने मिलकर वेस्टइंडीज को 162 रन के मामूली स्कोर पर समेट दिया। हालांकि भारत को लक्ष्य का पीछा करते हुए थोड़ी मुश्किलें आईं और टीम ने 55 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (32 रन) और जेमिमा रोड्रिग्स (29 रन) ने पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन सबसे अहम योगदान दिया दीप्ति शर्मा ने। दीप्ति ने 48 गेंदों में 39 रन की शानदार पारी खेली, और रिचा घोष (11 गेंदों में 23 रन) के साथ मिलकर भारत को आसान जीत दिलाई। भारत ने 28.2 ओवर में ही 162 रन का लक्ष्य चेज कर लिया और 5 विकेट से जीत हासिल की। इस शानदार प्रदर्शन के लिए दीप्ति शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

इस सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। पहले मैच में भारत ने 211 रन, दूसरे मैच में 115 रन और तीसरे मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस दौरान रेणुका सिंह ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की और कुल 10 विकेट चटकाए, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब मिला।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.