KNEWS DESK, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने काले आर्मबैंड पहनकर मैदान में उतरकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का स्वास्थ्य काफी समय से ठीक नहीं चल रहा था। 26 दिसंबर को उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी और उन्हें दिल से जुड़ी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया। हालांकि उनकी स्थिति बिगड़ती गई और कुछ समय बाद ही उनके निधन की खबर आई। मनमोहन सिंह के निधन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने उन्हें सम्मानित करने के लिए एकजुटता दिखाई और मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन काले आर्मबैंड पहनकर मैदान पर उतरी। यह एक सामान्य प्रोटोकॉल बन चुका है कि जब कोई प्रमुख व्यक्ति या खेल जगत का कोई बड़ा नाम दुनिया से चला जाता है, तो भारतीय क्रिकेट टीम उसकी याद में काली पट्टी बांधकर खेलती है।
मेलबर्न टेस्ट के दौरान कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, और अन्य सभी खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधकर अपने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। काले आर्मबैंड पहनने की परंपरा भारतीय क्रिकेट में लंबे समय से चली आ रही है। जब भी किसी महत्वपूर्ण शख्स का निधन होता है, या जब किसी खिलाड़ी के जीवन में दुखद घटना घटती है, तो टीम इस प्रतीक के जरिए शोक व्यक्त करती है। यह सम्मान और दुख का प्रतीक बनता है।