भारतीय ओपनर शुभमन गिल को अस्पताल से म‍िली छुट्टी, जानें कब खेलेंगे वर्ल्ड कप में पहला मैच?

KNEWS DESK- भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल को डेंगू की चपेट में आने के बाद चेन्‍नई के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक, गिल के प्‍लेटलेट्स एक लाख से नीचे आ गए थे, जिसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी है कि शुभमन गिल को अस्‍पताल से छुट्टी मिल गई है।

सूत्रों ने कहा कि उनकी हेल्थ प्रोग्रेस देखी जाएगी और उसके अनुसार फैसला किया जाएगा, अभी यह नहीं कहा जा सकता कि वह किस मैच के लिए मैच के लिए फिट होंगे या नहीं। ऐसे में यह टीम इंडिया के वर्ल्ड कप अभ‍ियान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ मैच नहीं खेले थे गिल

6 अक्टूबर को ही यह जानकारी सामने आई थी कि शुभमन गिल का डेंगू टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में 8 अक्टूबर को पहले मुकाबले में वो नहीं खेल पाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में गिल की जगह ईशान किशन को ओपन‍िंग के लिए उतारा गया था। इस दौरान ओपनिंग करने आए ईशान 0 पर आउट हो गए थे। अफगानिस्तान के खिलाफ भी ईशान को ही मौका दिया जा सकता है।

https://www.instagram.com/p/CtG7GFTKLq1/?utm_source=ig_web_copy_link

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई (भारतीय टीम 6 विकेट से जीती)

11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली

14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद

19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे

22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला

29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ

2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई

5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता

12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

ये भी पढ़ें-    टाइगर 3 से कैटरीना कैफ का फर्स्ट लुक आया सामने, हाथ में बंदूक लिए नजर आईं जोया

About Post Author