KNEWS DESK- सीजफायर समझौते के महज चार घंटे बाद ही पाकिस्तान द्वारा सीमा पर की गई गोलीबारी और ड्रोन मूवमेंट ने न सिर्फ सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया, बल्कि देशभर में नाराज़गी की लहर भी दौड़ा दी। इस नापाक हरकत पर जहां भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया, वहीं क्रिकेट जगत से भी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं।
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई। दोनों खिलाड़ियों ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से तीखे शब्दों में पाकिस्तान की इस हरकत की निंदा की और उसे उसकी “असली औकात” दिखाने की बात कही।
शिखर धवन ने लिखा, “घटिया देश ने फिर अपना घटियापन पूरी दुनिया को दिखा दिया। पाकिस्तान की इन हरकतों से कोई हैरानी नहीं होती, ये बस अपना रंग बार-बार दिखाते रहते हैं।” उनकी इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने समर्थन देते हुए शेयर किया और पाकिस्तान की आलोचना की।
https://x.com/SDhawan25/status/1921270933345456345
हरभजन सिंह ने लिखा, “चाहे युद्ध का मैदान हो या कोई और मोर्चा, भारत ने हमेशा जीत हासिल की है और आगे भी करता रहेगा। जो देश भरोसे के काबिल नहीं, उसे उसी की भाषा में जवाब देना चाहिए। उनकी इस टिप्पणी को भी देशभक्तों ने काफी सराहा और समर्थन दिया।
https://x.com/harbhajan_singh/status/1921216090115342737
पाकिस्तान की ओर से सीजफायर तोड़ने की कोशिशों पर भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना को स्पष्ट निर्देश हैं कि अगर पाकिस्तान ने दोबारा कोई हरकत की, तो जवाब पहले से भी ज्यादा सख्त होगा। फिलहाल सीमा पर स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सेना पूरी तरह सतर्क है।
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को लेकर गुस्सा साफ देखा गया। हैशटैग #PakistanExposed और #IndiaStrong ट्विटर (एक्स) पर ट्रेंड करने लगे। शिखर और हरभजन की पोस्ट ने इस आक्रोश को और धार दी।
ये भी पढ़ें- सीजफायर के बाद बोले अमेरिकी राष्ट्रपति, ये युद्ध विनाश का कारण बन सकता था