KNEWS DESK- अमरोहा निवासी क्रिकेटर मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज को मेल पर भेजी गई है। भारतीय क्रिकेट मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने पुलिस में की शिकायत दर्ज कराई है। अमरोहा जनपद के साइबर थाना इंचार्ज जितेन्द्र बालियान ने पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देश पर किया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी ई मेल के जरिए मिली है। इस मामले में मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने अमरोहा पुलिस को एफआईआर के लिए तहरीर दी है। क्रिकेटर मोहम्मद शमी के भाई हसीब की ओर से पुलिस में शिकायत की गई है। हसीब ने अमरोहा के पुलिस अधीक्षक को बताया कि मोहम्मद शमी के मेल पर रविवार को राजपूत सिंधर नाम की मेल आईडी से एक मेल आया। इस मेल में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।
तुझे जान से मार देंगे….
धमकी भरे भेजे गए मेल में लिखा गया है- तुझे हम जान से मार देंगे। सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी। मोहम्मद शमी के भाई हसीब का कहना है कि, इस मेल की बाबत पुलिस में शिकायत की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अमरोहा जनपद के साइबर थाना इंचार्ज जीतेन्द्र बालियान ने पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देश पर किया मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।