KNEWS DESK- 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होना है और इससे पहले ही बीसीसीआई की ओर भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी को रिलीज़ कर दिया गया है। आपको बता दें कि भारतीय टीम की जर्सी पर तिरंगे की छाप रखी गई है। जर्सी रिलीज़ के लिए बीसीसीआई और एडिडास की ओर से वीडियो शेयर किया गया। इसी वीडियो के ज़रिए जर्सी का पहला लुक दिखाई दिया।
भारतीय टीम की जर्सी पर तिरंगे की छाप
जर्सी में कंधे पास तीन व्हाइट पट्टियों की जगह तिरंगे की तीन रगों का इस्तेमाल किया गया है। वहीं सेंटर में बड़ा स्पॉन्सर ड्रीम इलेवन लिखा हुआ दिख रहा है। इसके अलावा बाकी जर्सी को सिंपल रखा गया है। बीसीसीआई की ओर से जर्सी की वीडियो शेयर कैप्शन में लिखा गया, “1983- द स्पार्क. 2011- द ग्लोरी. 2023- द ड्रीम. इम्पॉसिबल नहीं ये सपना, तीन का ड्रीम है अपना.”
1983 – the spark. 2011 – the glory.
2023 – the dream.
Impossible nahi yeh sapna, #3kaDream hai apna.@adidas pic.twitter.com/PC5cW7YhyQ— BCCI (@BCCI) September 20, 2023
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
जर्सी की वीडियो पर कई तरह से रिएक्शन देखने को मिले. अधिक्तर लोग वर्ल्ड कप को लेकर उत्साहित दिखे. एक यूज़र की ओर से लिखा गया, “इस बार पॉसिबल होगा सपना, कमऑन टीम इंडिया.” एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “सपना होगा हकीकत.” एक और यूज़र ने लिखा, “जो सोने न दे वो सपना, तीन का ड्रीम है अपना.” इसी तरह से तमाम यूज़र्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियांए दर्ज कीं।
Sapna hoga hakiqat 👍🙏
— Chatty Citizen (@ChattyCitizen) September 20, 2023