KNEWS DESK – टीम इंडिया एशिया कप 2023 में फाइनल में पहुंच गयी है| हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ जिस तरह से गेंदबाजी की, वह काबिलेतारीफ है|इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा|भारतीय टीम के फील्डिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की|आइये बताते हैं कि भारतीय टीम के कोच ने क्या कहा है|
कोच पारस म्हाम्ब्रे का बयान
भारतीय टीम एशिया कप फाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है| भारतीय टीम ने सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हराया| वहीं, इसके बाद टीम इंडिया ने कप्तान दाशुन शनाका की टीम श्रीलंकाई को हराया| इस तरह भारतीय टीम 4 प्वॉइंट्स के साथ फाइनल में पहुंच चुकी है| इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा| वहीं, इससे पहले भारतीय टीम के फील्डिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने हार्दिक पांड्या पर बड़ा बयान दिया है|
हार्दिक पांड्या के लिए क्या कहा
भारतीय टीम के फील्डिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि जिस तरह हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी की, वह काबिलेतारीफ है| पारस म्हाम्ब्रे ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की| हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी की| श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने 5 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया| इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने शानदार इनस्विंग पर बाबर आजम को अपना शिकार बनाया था|
https://x.com/BCCI/status/1702249303455252641?s=20
टीम इंडिया ने पाकिस्तान के बाद श्रीलंका को हराया
भारत-श्रीलंका मुकाबले की बात करें तो दाशुन शनाका की टीम के सामने जीत के लिए 214 रनों का लक्ष्य था| लेकिन मेजबान श्रीलंकाई टीम 41.3 ओवर में महज 172 रनों पर सिमट गई| इस तरह भारतीय टीम ने 41 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया| इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था| पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 49.1 ओवर में 213 रनों पर सिमट गई थी|