भारत ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी प्लेइंग इलेवन में शामिल

KNEWS DESK- विश्व कप 2023 का 21वां मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार यानि आज धर्मशाला में खेला जा रहा है। भारत ने टूर्नामेंट में अभी तक चार मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। न्यूजीलैंड ने भी चार मैच जीतकर सभी में जीत हासिल की है। अब दोनों टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने मैदान पर उतरेंगी। भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी हो सकता है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस मैच में नहीं खेल सकेंगे। भारत उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकता है।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

भारत की प्लेइंग इलेवन में शमी-सूर्या शामिल

टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। हार्दिक पांड्या चोट की वजह से बाहर हैं। उनकी गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। मोहम्मद शमी को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है।

ये भी पढ़ें-   Parineeti Chopra Birthday: परिणीति चोपड़ा मना रहीं आज अपना 35वां जन्मदिन, जानें एक्ट्रेस के जीवन से जुड़े दिलचस्प किस्से

About Post Author