भारत ने जीता पांचवां टेस्ट, मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाज़ी से इंग्लैंड को 6 रन से हराया, सीरीज़ 2-2 से बराबर

KNEWS DESK- टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच में रोमांचक अंदाज़ में 6 रन से जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की सीरीज़ को 2-2 से बराबरी पर खत्म किया। अंतिम दिन का खेल शुरू होने से पहले इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन की दरकार थी और भारत को 4 विकेट लेने थे। लेकिन मोहम्मद सिराज की आग उगलती गेंदों और प्रसिद्ध कृष्णा की सटीकता ने मेज़बान टीम की सारी उम्मीदें तोड़ दीं।

भारत की जीत में तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने सबसे अहम भूमिका निभाई। उन्होंने सिर्फ रन ही नहीं रोके, बल्कि 3 अहम विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया। सिराज की धारदार गेंदबाज़ी के सामने इंग्लिश बल्लेबाज़ टिक नहीं सके और सिर्फ 29 रन जोड़कर पूरी टीम ढेर हो गई। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने आखिरी विकेट लेकर भारतीय जीत की मुहर लगाई।

इंग्लैंड ने शुरुआती दो टेस्ट जीतकर सीरीज़ में बढ़त बनाई थी, लेकिन भारत ने तीसरे और पांचवें टेस्ट में ज़बरदस्त वापसी करते हुए सीरीज़ को बराबरी पर खत्म किया।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा “हम जानते थे कि अगर हमने संयम रखा और सही क्षेत्रों में गेंदबाज़ी की, तो मैच जीत सकते हैं। सिराज ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और प्रसिद्ध ने दबाव में आखिरी काम पूरा किया।”

मैच का हाल

  • भारत पहली पारी: 245 रन
  • इंग्लैंड पहली पारी: 221 रन
  • भारत दूसरी पारी: 178 रन
  • इंग्लैंड दूसरी पारी: 196 रन (लक्ष्य: 203)
  • भारत जीत गया: 6 रन से