भारत की 47 रनों से जीत, सूर्या और बुमराह के जलवे के आगे लड़खड़ाए अफगानी

KNEWS DESK- भारत ने 20 जून को खेले गए इंडिया बनाम अफगानिस्तान मुकाबले में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और अफगानिस्तान पर 47 रन की शानदार जीत दर्ज की। सूर्य कुमार यादव को 28 गेंदों में 53 रन बनाने के लिए मैच का बेस्ट प्लेयर चुना गया।

जसप्रीत बुमराह ने सात रन देकर तीन विकेट लिए, अर्शदीप सिंह ने 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए, कुलदीप यादव ने 32 रन पर दो विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। इन तीनों की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 134 रन पर ही सिमट गई।

अफगानी बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वे भारत के दिए लक्ष्य को चेज कर पाएंगे। अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह ओमरजई ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। इनके अलावा अफगानिस्तान का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। अब बांग्लादेश के खिलाफ भारत का अगला सुपर एट मैच शनिवार को एंटीगुआ में होगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

अफगानिस्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान, नजीबुल्लाह जदरान, हजरतुल्लाह जाजई, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

ये भी पढ़ें-  Aaj Ka Rashifal: आज 21 जून 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्‍यौरा

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.