भारत बनाम बांग्लादेश: कानपुर में आज शुरू होगा दूसरा टेस्ट मैच, टीम इंडिया की बदल जाएगी प्लेइंग 11? जानें कौन होगा बाहर

KNEWS DESK-  भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला 27 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले टेस्ट में भारत ने चेन्नई में 280 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। इस जीत के बावजूद, भारतीय टीम कानपुर टेस्ट में अपनी प्लेइंग इलेवन में महत्वपूर्ण बदलाव कर सकती है।

पिच की विशेषताएँ

कानपुर की काली मिट्टी की पिच स्पिनरों के लिए अनुकूल मानी जा रही है, जबकि चेन्नई में लाल मिट्टी की पिच ने तेज गेंदबाजों को मदद दी थी। ऐसे में, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय टीम इस बार तीन स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है।

संभावित बदलाव

चेन्नई टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, और आकाशदीप को शामिल किया था। लेकिन कानपुर टेस्ट में आकाशदीप या मोहम्मद सिराज में से किसी एक को बाहर बैठाकर लोकल स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है। कुलदीप के लिए यह मैच खास होगा, क्योंकि वह अपने होम क्राउड के सामने खेलेंगे।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

  • यशस्वी जयसवाल
  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • शुभमन गिल
  • विराट कोहली
  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  • केएल राहुल
  • रवींद्र जड़ेजा
  • आर अश्विन
  • कुलदीप यादव
  • आकाश दीप/मोहम्मद सिराज
  • जसप्रीत बुमराह

ये भी पढ़ें-  Aaj Ka Rashifal: आज 27 सितम्बर 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्‍यौरा

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.