India vs Australia: केएल राहुल की ताबड़तोड़ पारी का अंत, भारत को लगा 7वां झटका

KNEWS DESK- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने तेज़तर्रार अंदाज़ में रन बटोरते हुए जबरदस्त पारी खेली, लेकिन उनकी पारी का अंत भारतीय पारी के सातवें विकेट के रूप में हुआ।

राहुल ने अपनी इस पारी में आक्रामक तेवर दिखाते हुए एक ही ओवर में बैक-टू-बैक छक्के जड़े और कुल 17 रन बटोरे। ये ओवर ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर मैथ्यू शॉर्ट का था, जिन्हें राहुल ने निशाना बनाया और दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

हालांकि, अच्छी लय में दिख रहे केएल राहुल ज्यादा देर टिक नहीं पाए और अगली ही ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने तेजी से रन बनाते हुए टीम को संकट से उबरने की उम्मीद दी थी, लेकिन उनका विकेट गिरते ही भारत पर दबाव एक बार फिर बढ़ गया। राहुल की बैटिंग स्टाइल आक्रामक रही। एक ओवर में रन 17 (2 छक्के) रहे। बॉलर के खिलाफ मैथ्यू शॉर्ट।