KNEWS DESK, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रही टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू होने वाला है लेकिन इससे पहले भारत को एक बड़ा झटका लग गया है। प्रैक्टिस के दौरान भारतीय बल्लेबाज के एल राहुल को चोट लग गई है जो टेस्ट में समस्या पैदा कर सकती है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मैच के पहले ही इंडियन बैट्समैन चोटिल हो गए हैं। उन्हें प्रैक्टिस करते समय राइट हैंड में चोट लग गई। इससे भारत के लिए टेस्ट जीतने में मुश्किल हो सकती है क्योंकि उन्होंने पिछले तीन टेस्ट मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। फिलहाल अभी तक उनके चोट लगने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। लेकिन उनके चोट लगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें नेट्स पर प्रैक्टिस करते हुए उन्हें दाएं हाथ में चोट लग गई। जिसके बाद टीम के फिजियो उनका ट्रीटमेंट करते हैं।
बता दें कि अभी तक के तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने दो फिफ्टी लगाईं हैं। इस सीरीज की छह पारियों में 47 की औसत से 235 रन बनाए हैं। इसी के साथ के एल राहुल इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। यदि उनको चोट लगी और वे इस टेस्ट से बाहर हुए तो ये भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा नुकसान साबित हो सकता है।