KNEWS DESK- ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने धीमी लेकिन संभली हुई शुरुआत की है। टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जवाब में भारतीय सलामी जोड़ी — कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल — ने पारी की शुरुआत की।
हालांकि शुरुआती ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बेहतरीन लाइन और लेंथ से भारतीय बल्लेबाजों को बांधे रखा। पांच ओवर की समाप्ति तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 14 रन बनाए हैं। दोनों ओपनर फिलहाल पिच का मिजाज भांपते हुए सतर्क अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
इस दौरान एक रोमांचक पल भी देखने को मिला जब रोहित शर्मा एक बार रन आउट होने से बाल-बाल बचे। ऑस्ट्रेलियाई फील्डरों ने थ्रो सीधा स्टंप्स पर मारा, लेकिन रोहित ने समय रहते क्रीज में पहुंचकर टीम इंडिया को शुरुआती झटके से बचा लिया।
टीम इंडिया की नजरें अब साझेदारी को लंबा खींचने और मजबूत नींव रखने पर होंगी, ताकि मध्यक्रम के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका मिले। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जल्द से जल्द पहली सफलता की तलाश में हैं ताकि वे दबाव बना सकें।
मैच अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले की पूरी उम्मीद की जा रही है।