KNEWS DESK- टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अमेरिका से मिली चौंकाने वाली हार के बाद पाकिस्तान का दूसरा मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम में भारत से होना है। पहली हार के सदमे से उबरकर बाबर आजम की टीम को अच्छे प्रदर्शन की दरकार है। बता दें कि मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा।
अमेरिका के खिलाफ पाकिस्तान की असली ताकत यानी गेंदबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही थी। अब पाकिस्तान की कोशिश रहेगी कि भारत के खिलाफ उसे सुधारा जाए।पाकिस्तान की उम्मीदें शाहीन अफरीदी पर टिकी हैं। भारत पाकिस्तान के मैच का अलग ही तनाव होता है। पाकिस्तान की कोशिश रहेगी कि अच्छे प्रदर्शन के जरिए इस तनाव को दूर किया जाए।
भारत- पाकिस्तान का टी20 इतिहास-
कुल टी20 मैच- 12
भारत जीता-8
पाकिस्तान जीता- 3
टाई-1 (ये मैच बॉल आउट में भारत ने जीता)
कुल टी20 मैच-9
भारत जीता- 6
पाकिस्तान- 2
टाई-1 (ये मैच बॉल आउट में भारत ने जीता)
टी20 वर्ल्ड कप में टक्कर
कुल टी20 मैच-7
भारत जीता-5
पाकिस्तान जीता-1
टाई-1 (ये मैच बॉल आउट में भारत ने जीता)
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम-
रोहित शर्मा(कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह ।
पाकिस्तान टीम-
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास आफरीदी, शाहीन शाह आफरीदी, उस्मान खान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान।
ये भी पढ़ें- कैटरीना कैफ ने प्रेग्नेंसी की खबरों पर लगाई रोक, स्टाइलिश लुक में एक्ट्रेस ने खींचा सभी का ध्यान