KNEWS DESK- टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत गुरुवार को जॉर्जटाउन में गत चैंपियन इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में पहुंच गया। मैच में स्पिनर कुलदीप यादव ने 19 रन देकर तीन विकेट लेकर अपने 200 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे किए। कुलदीप का 200वां विकेट ऑलराउंडर क्रिस जॉर्डन के खिलाफ आया, जिन्हें उन्होंने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया।
कुलदीप ने 160 मैचों में 21.12 की औसत से 200 टी20आई विकेट लिए हैं। उनका इकॉनमी रेट 7.46 है। वे 200 से ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले 13वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। सेमीफाइनल में कुलदीप ने अपनी स्पिन से इंग्लैंड की नाक में दम कर दिया। वहीं अक्षर पटेल ने भी उनका भरपूर साथ दिया। उन्होंने भी 23 रन देकर तीन विकेठ झटके। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में 47 रन और हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों में 23 रन बनाए। रवींद्र जड़ेजा के 17 रन और अक्षर पटेल के 10 रन भी उपयोगी साबित हुए। जवाब में, इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने बुरी तरह लड़खड़ा गई और महज 16.4 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट हो गई। अक्षर ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं कुलदीप यादव ने भी चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके। अपनी क्लासिक धीमी ऑफ-कटर के साथ जसप्रित बुमराह ने 12 रन देकर इंग्लैड के दो बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया। भारत अब शनिवार को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका के साथ फाइनल खेलेगा।
अब शनिवार को भारत की खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ंत होगी। टीम इंडिया ने आखिरी बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था और अब उसके पास फिर से ट्रॉफी घर लाने का अच्छा मौका है।
ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप: भारत इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में पहुंचा, खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ंत