एशिया कप की जीत के बाद भारत को मिल रही बधाईयाँ, पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के रिएक्शन वायरल

KNEWS DESK – भारत ने रविवार को एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है| भारत ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को धराशयी कर दिया | मैच में मोहम्मद सिराज ने कमाल कर दिया साथ ही इतिहास रच दिया | भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बेहद ही खुश हैं|टीम इंडिया ने लम्बे समय के बाद एशिया कप जीता है और श्रीलंका को हराकर 8वां खिताब अपने नाम किया | सभी टीम को जीत की बधाई दे रहे हैं|

एशिया कप 2023

रविवार का दिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बेहद ही सुखद रहा| टीम इंडिया ने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को हराकर 8वां खिताब अपने नाम किया| रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी| खिताबी मुकाबले में स्टार तेज़ गेंदबाज़ सिराज ने भारत के लिए 6 विकेट लेकर खूब सुर्खियां बटोरीं|सभी सिराज की तारीफे कर रहे हैं| भारत की इस जीत और सिराज के शानदार प्रदर्शन पर कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी प्रतिक्रियाएं दीं|

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद हफीज़ ने भारतीय टीम को एशिया कप जीतने पर बधाई दी और सिराज की तारीफ की| हफीज़ ने एक्स  पर लिखा, “बीसीसीआई (भारतीय टीम) को एशिया कप 2023 जीतने पर बधाई| फाइनल में शानदार स्पेल से 6 विकेट लेने वाले सिराज को श्रेय”

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ कामरान अकमल ने एक्स पर लिखा, “एशिया चैंपियन बनने पर टीम इंडिया को बधाई. शानदार परफॉर्मेंस|” साथ ही उन्होंने भारत से फाइनल में हारने वाली श्रीलंका के लिए संवेदनाएं भी व्यक्त कीं|

टीम के एक और विकेटकीपर उमर अकमल ने एशिया कप में भारत की जीत और सिराज के बेहतरीन परफॉर्मेंस के बाद एक्स पर लिखा, “मोहम्मद सिराज आप फाइनल में शानदार थे और भारतीय टीम को बधाई| वहीं टीम के तेज़ गेंदबाज़ हसन अली ने भी सिराज की तारीफ की|

सिराज का दिखा जलवा 

श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 के फाइनल में मोहम्मद सिराज अलग ही लय में दिखाई दिए थे| उन्होंने 7 ओवर में महज़ 21 रन खर्च कर 6 विकेट अपने नाम किए| सिराज ने एक ओवर में ही 4 विकेट चटका लिए थे| उनकी शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 15.2 ओवर में महज़ 50 रनों पर ऑलआउट कर दिया था| भारत ने 6.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज कर ली थी|

 

About Post Author