KNEWS DESK- टी20 फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर से आमने- सामने होंगी। ये मुकाबला कहां होगा ये भी तय कर दिया गया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर किस शहर में ये मुकाबला खेला जाएगा।
इस बार भारत और पाकिस्तान की टीम न्यूयॉर्क सिटी में आमने-सामने होने वाली है। आगामी टूर्नामेंट को लेकर दोनों टीमों ने अभी से कमर कसना शुरू कर दिया है। भारतीय टीम तो टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान ने रखते हुए लगातार युवाओं के बीच प्रयोग कर रही है। यही वजह है कि पिछले कुछ समय से अनुभवी खिलाड़ी सीमित ओवरों के फॉर्मेट में शिरकत नहीं कर रहे हैं।
INDIA VS PAKISTAN WILL BE PLAYED IN NEW YORK CITY IN THE 2024 T20 WORLD CUP….!!! (The Guardian). pic.twitter.com/RbqrkYD2lj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 15, 2023
टी20 फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत
टी20 फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान की टीम अबतक कुल 12 मुकाबलों में आमने-सामने हुई है। इस दौरान ब्लू टीम का पलड़ा हमेशा ही ग्रीन टीम के खिलाफ भारी रहा है। टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ जहां नौ मुकाबलों में कामयाबी हाथ लगी है। वहीं पाकिस्तानी टीम को भारतीय टीम के खिलाफ तीन मुकाबलों में सफलता हाथ लगी है।
होम ग्राउंड पर जीत- भारत (2 जीत ), पाकिस्तान (0)
न्यूट्रल ग्राउंड पर दोनों टीमों का प्रदर्शन- भारत (7 जीत), पाकिस्तान (2 जीत)
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को दी थी करारी शिकस्त
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम 42.5 ओवरों में 191 रन पर ढेर हो गई थी।
ये भी पढ़ें- रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुईं उर्फी जावेद, डेनिम ड्रेस में दिखीं एकदम बिंदास