ऋषभ पंत की कप्तानी में इंडिया A उतरेगी साउथ अफ्रीका के खिलाफ, टेस्ट सीरीज़ से पहले बड़ा फैसला

KNEWS DESK- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए चोट से उबर रहे ऋषभ पंत को आगामी साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडिया A टीम का कप्तान नियुक्त किया है। पंत दो चार दिवसीय अनऑफिशियल टेस्ट मैचों में इंडिया A की अगुवाई करते नजर आएंगे, जो दक्षिण अफ्रीका की मुख्य टीम के भारत दौरे से पहले अभ्यास के तौर पर खेले जाएंगे।

ऋषभ पंत लंबे समय से इंग्लैंड दौरे पर लगी चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। अब जब वह पूरी तरह फिट हो चुके हैं, तो BCCI ने उन्हें दो अभ्यास मैचों में कप्तानी देकर न केवल मैच फिटनेस हासिल करने का मौका दिया है, बल्कि यह भी संकेत दिया है कि वह जल्द ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुख्य टेस्ट सीरीज़ में वापसी कर सकते हैं।

BCCI ने पंत की वापसी को लेकर एक सुव्यवस्थित योजना बनाई है, और यह कप्तानी उसी दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के लंबे दौरे पर आएगी, जिसमें सभी तीनों फॉर्मैट — टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी।

टेस्ट सीरीज़

  • पहला टेस्ट: 14–18 नवंबर, ईडन गार्डन्स, कोलकाता
  • दूसरा टेस्ट: 22–26 नवंबर, गुवाहाटी

वनडे सीरीज़

  • पहला वनडे: 30 नवंबर, रांची
  • दूसरा वनडे: 3 दिसंबर, रायपुर
  • तीसरा वनडे: 6 दिसंबर, विशाखापत्तनम

T20 सीरीज़

  • पहला T20: 9 दिसंबर, कटक
  • दूसरा T20: 11 दिसंबर, चंडीगढ़
  • तीसरा T20: 14 दिसंबर, धर्मशाला
  • चौथा T20: 17 दिसंबर, लखनऊ
  • पांचवां T20: 19 दिसंबर, अहमदाबाद

फिलहाल BCCI ने इंडिया A और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दो चार दिवसीय मैचों के सटीक तारीखों की घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि ये मैच टेस्ट सीरीज़ से पहले आयोजित किए जाएंगे ताकि साउथ अफ्रीका को भारत की परिस्थितियों में खुद को ढालने का मौका मिले और ऋषभ पंत को भी मैच प्रैक्टिस मिल सके।