IND vs WI Test Live Streaming: भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट डोमिनिका में, जानें अब तक का सारा अपडेट

KNEWS DESK-  भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से करेगी। टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर है। वहां उसे दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं। भारतीय टीम पहले टेस्ट सीरीज से शुरुआत करेगी। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 12 से 16 जुलाई के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा। यह मुकाबला डोमिनिका के विंडसॉर पार्क में खेला जाएगा।

 

भारत डोमिनिका में 13 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेलेगा। पिछली बार 2011 में इस मैदान पर मुकाबला ड्रॉ छूटा था। टीम इंडिया यहां अब तक एक ही मैच खेल पाई है। यह उसका दूसरा टेस्ट होगा। भारत वेस्टइंडीज में 2002 से एक भी टेस्ट नहीं हारा है। वह इस क्रम को जारी रखने उतरेगा। टीम इंडिया को वेस्टइंडीज में पिछली हार 2002 में मिली थी। उसके बाद से टीम इंडिया ने छह टेस्ट जीते और सात ड्रॉ रहे।
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट डोमिनिका के विंडसॉर पार्क में खेला जाएगा। भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू हो चुका है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट फॉर्मेट में अब तक 98 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 22 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि 30 मुकाबलों को वेस्टइंडीज की टीम ने अपने नाम किया है। इसके अलावा 46 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। साल 2002 से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी टेस्ट सीरीज में हार का सामना नहीं किया है और अब तक लगातार 8 सीरीज को अपने नाम किया है।

About Post Author