IND vs SA: आज खेला जाएगा इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मैच

KNEWS DESK- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज इस समय बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। शुरुआती दो मुकाबलों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और अब दोनों टीमों की नजरें तीसरे टी20 मैच को जीतकर बढ़त हासिल करने पर टिकी होंगी।

पहले मुकाबले में हार झेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को टी20 इतिहास की सबसे बड़ी हार का स्वाद चखाया। इस जीत से मेहमान टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा। वहीं, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम वापसी के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 19 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि दक्षिण अफ्रीका को 13 मैचों में सफलता मिली है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका था। आंकड़े भले ही भारत के पक्ष में हों, लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए मुकाबला बेहद रोचक रहने की उम्मीद है।

सीरीज का तीसरा मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा। पहाड़ी मैदान की तेज पिच और ठंडा मौसम तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकता है, जिससे मैच का रोमांच और बढ़ जाएगा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा। टॉस शाम 6:30 बजे किया जाएगा। क्रिकेट फैंस इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar पर देख सकते हैं।

भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह जैसे मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम क्विंटन डिकॉक, डेविड मिलर, एडेन मार्करम और एनरिक नोर्किया के दम पर किसी भी टीम को चुनौती देने में सक्षम है।

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, संजू सैमसन।

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मारक्रम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन, केशव महाराज, लूथो सिपामला, एनरिक नोर्किया, लुंगी एनगिडी, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, रीजा हेंड्रिक्स, कॉर्बिन बॉश, ओटनील बार्टमैन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *