IND vs PAK: भारत – पाकिस्तान मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगी जबरदस्त टक्कर, जानें कौन किस पर भारी…

KNEWS DESK- आज भारत – पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप 2024 हाई- वोल्टेज मैच न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम में हो रहा है| दोनों देशों के लोग इस मैच के लिए बेहद उत्साहित हैं| वहीं इस मुकाबले में कई स्टार खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी|

भारत – पाकिस्तान के मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का आमना-  सामना होगा| नई गेंद के साथ अफरीदी की इन- स्विंग गेंदों का सामना करना चुनौतीपूर्ण होता है| इनके आगे रोहित शर्मा भी परेशानी में नजर आते हैं| ऐसे में एकबार फिर इन दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है| इंटरनेशनल क्रिकेट में ये दोनों खिलाड़ी अभी तक 6 बार आमने सामने आए हैं, जहां रोहित शर्मा ने 62 गेंदों पर सिर्फ 52 ran ही बनाये हैं और वहीं शाहीन ने उन्हें 3 बार अपना शिकार बनाया है| बता दें कि T20 वर्ल्ड कप में तो रोहित शर्मा अपनी पहली ही गेंद पर शाहीन का शिकार बन गए थे|

आज के इस मुकाबले में विराट कोहली और मोहम्मद आमिर के बीच भी टक्कर दिखने को मिल सकती है| 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट से आमिर के सन्यास लेने से पहले ये सबसे गर्म और सबसे ज्यादा मांग वाले मुकाबलों में से एक था| इन दोनों खिलाड़ियों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक 6 बार टक्कर देखने को मिली है| इस दौरान विराट ने 60 गेंदों पर सिर्फ 56 ran बनाये हैं और आमिर ने 2 बार विराट को आउट किया है|

भारतीय टीम-

रोहित शर्मा(कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह ।

पाकिस्तान टीम-

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास आफरीदी, शाहीन शाह आफरीदी, उस्मान खान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान।

About Post Author