KNEWS DESK- एशिया कप 2023 में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का अभी तक गेंद से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। शाहीन अफरीदी का भारत के खिलाफ मुकाबले में गेंद से एकतरफा प्रदर्शन दिखा। भारतीय टीम के 2 सबसे अनुभवी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को ही शाहीन ने अपनी दो शानदार गेंदों पर बोल्ड करते हुए पवेलियन भेजा। टीम इंडिया को शाहीन के खतरे के बारे में पहले से ही पता था और इसी कारण अभ्यास कैंप में रोहित सहित अन्य खिलाड़ियों ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने जमकर अभ्यास किया था।
शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा के दिमाग में बना दिया अपना डर
अब शाहीन को लेकर पूर्व पाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि उन्होंने रोहित के मन में अपने डर को पैदा कर लिया है। रोहित को लेकर शोएब ने कहा कि रोहित को निर्धारित बल्लेबाजी शैली में बदलाव करना पड़ा और यह दर्शाता है कि शाहीन को लेकर अब उनके मन में एक डर है।
शोएब ने कहा कि यह वह रोहित शर्मा नहीं हैं जिनको हम सभी जानते हैं। ये उसका स्टंट डबल है। शाहीन ने अब उसके दिमाग में अपनी जगह बना ली है क्योंकि मैने कभी रोहित को उनका स्टांस बदलते हुए नहीं देखा है लेकिन अब वह यह सबकुछ शाहीन की गेंदबाजी के खिलाफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं और इसमें भारत-पाक मैच का दबाव भी बड़ी भूमिका निभाता है।
भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को भिड़ंत
एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत 10 सितंबर को कोलंबो को आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगी। पाकिस्तानी टीम ने अब तक इस एशिया कप में 3 मुकाबले खेले हैं और सभी में विपक्षी टीम की पूरी पारी को समेट दिया है। ऐसे में भारत के खिलाफ मैच पाक टीम इस लय को बरकरार रखना चाहेगी।