IND vs AUS T20: अक्षर पटेल रन आउट, अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाज़ी से भारत की पारी जारी

KNEWS DESK- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे रोमांचक टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को पांचवां झटका लगा है। अक्षर पटेल 7 रन बनाकर रन आउट हो गए। तीसरा रन लेने की कोशिश में अक्षर फिसल गए और टिम डेविड के शानदार थ्रो ने उन्हें पवेलियन भेज दिया।

यह घटना उस वक्त हुई जब भारत की पारी लय पकड़ती नजर आ रही थी। नॉन-स्ट्राइकर एंड पर अभिषेक शर्मा मौजूद थे, जिन्होंने तीसरे रन के लिए मना किया, लेकिन अक्षर पटेल लौटते समय थोड़ा फिसल गए और क्रीज तक नहीं पहुंच पाए। इस तरह भारत को मैच के अहम मोड़ पर पांचवां झटका लग गया।

अक्षर पटेल के आउट होने के बावजूद अभिषेक शर्मा का बल्ला आग उगल रहा है। उन्होंने मिचेल ओवेन की आखिरी गेंद पर शानदार चौका जड़ते हुए दर्शकों का मनोरंजन जारी रखा।

19 गेंदों में 46 रन बनाकर अभिषेक शर्मा इस समय भारत की उम्मीदों का केंद्र बने हुए हैं। उनकी बल्लेबाज़ी में दमखम और आक्रामकता दोनों देखने को मिल रहे हैं। भारत के 5 विकेट गिरे। मुख्य स्कोरर अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदों में 46 रनों बनाए साथ ही अक्षर पटेल 7 रन पर आउट हुए।