KNEWS DESK- भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच में 48वें ओवर में 250 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिर गया है। शानदार बल्लेबाजी कर रहे जोश इंग्लिस अर्धशतक से चूक गए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने कैच आउट कराया। इंग्लिस ने 2 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 45 रन बनाए।
मोहाली वनडे में 276 रनों पर ऑलआउट हुई ऑस्ट्रेलिया
♦️ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर बनाए 276 रन
♦️भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने लिए 5 विकेट
♦️ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए#INDvsAUS #Ashwin pic.twitter.com/kQQKuBdUt3
— Knews (@Knewsindia) September 22, 2023
मोहाली वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी की और बल्लेबाजों की मददगार पिच पर ऑस्ट्रेलिया को 276 रनों पर रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया के कई बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सका। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। वहीं जोश इंग्लिस ने 45 और मार्नस लाबुशेन ने 39 रनों की पारी खेली। भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कमाल का प्रदर्शन किया। शमी ने अपने 10 ओवर में एक मेडन के साथ 51 रन देकर पांच विकेट झटके।
बुमराह ने जोश इंग्लिस को भेजा पेवलियन
48वें ओवर में 250 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिर गया है। शानदार बल्लेबाजी कर रहे जोश इंग्लिस अर्धशतक से चूक गए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने कैच आउट कराया। इंग्लिस ने 2 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 45 रन बनाए।
मार्कस स्टोइनिस को शमी ने किया बोल्ड
47वें ओवर में 248 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिर गया है। तूफानी बल्लेबाजी कर रहे मार्कस स्टोइनिस को मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड किया। स्टोइनिस ने 21 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 29 रन बनाए।