KNEWS DESK- भारत के खिलाफ इस महीने होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा कर दी गई है| 18 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी पैट कमिंस करने जा रहे हैं| इसमें स्टीव स्मिथ, मिचल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है| भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच मोहाली में 22 सितम्बर को खेला जाएगा|
ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने मार्नस लाबुशेन को भी टीम में शामिल किया है| लाबुशेन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज शानदार प्रदर्शन किया है| स्पिन ऑलराउंडर एश्टन एगर पारिवारिक कारणों से इस टीम में नहीं शामिल हैं|
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा|
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे- 22 सितंबर, मोहाली
दूसरा वनडे- 24 सितंबर, इंदौर
तीसरा वनडे- 27 सितंबर, राजकोट
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों में की वन डे सीरिज का पहला वन डे मैच मोहाली में 22 सितम्बर को खेला जाएगा| वहीं इसके बाद 24 और 27 सितंबर को इंदौर और राजकोट के मैदान पर दूसरा और तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा| वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप खेलने के लिए मैदान में उतरेगी| जिसमें टीम इंडिया का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा|