IND vs AUS पहला वनडे: मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, नीतीश रेड्डी ने किया वनडे डेब्यू

KNEWS DESK- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला आज खेला जा रहा है, जहां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे शुभमन गिल ने बताया कि यदि वे टॉस जीतते, तो वे भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते। गिल ने मैच से पहले डेब्यू करने जा रहे युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की पुष्टि भी की।

भारतीय क्रिकेट के लिए यह मैच खास रहा क्योंकि युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने वनडे करियर की शुरुआत की। टॉस से पहले भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने उन्हें वनडे कैप सौंपी और टीम के खिलाड़ियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। रेड्डी को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है, और वह तीन तेज़ गेंदबाज़ों व तीन ऑलराउंडरों की रणनीति के तहत टीम का हिस्सा बने।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी इस मैच में दो नए चेहरों को मौका दिया है। मैट रेनशॉ और मिचेल ओवन को पहली बार वनडे कैप दी गई है। कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस के वक्त कहा कि वह पिच की ताजगी और शुरुआती ओवरों में मिलने वाली मदद का फायदा उठाना चाहते हैं, इसलिए पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

भारत:
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

ऑस्ट्रेलिया:
ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड।

विशेषज्ञों के अनुसार पिच पर थोड़ी नमी है, जिससे तेज गेंदबाजों को शुरुआती सहायता मिल सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए दोनों कप्तानों ने पहले गेंदबाजी को प्राथमिकता दी। भारत तीन तेज गेंदबाज़ों—सिराज, अर्शदीप और हर्षित राणा—के साथ उतरा है, वहीं अक्षर, वाशिंगटन और नीतीश रेड्डी ऑलराउंडर की भूमिका में नज़र आएंगे।