मन की बात में पीएम मोदी ने खेल उपलब्धियों को किया सलाम, बोले- 2025 हर भारतीय के लिए गर्व का साल

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में साल 2025 में भारत को मिली ऐतिहासिक खेल सफलताओं का विशेष रूप से जिक्र किया। यह पीएम मोदी का इस साल का आखिरी ‘मन की बात’ कार्यक्रम था, जिसमें उन्होंने भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों, महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम और पैरा एथलीटों की उपलब्धियों की जमकर सराहना की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2025 खेल के लिहाज से भारत के लिए बेहद यादगार साल रहा, जिसमें देश ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं।

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, “2025 ने हमें ऐसे कई पल दिए, जिन पर हर भारतीय को गर्व हुआ। देश की सुरक्षा से लेकर खेल के मैदान तक, विज्ञान की प्रयोगशालाओं से लेकर दुनिया के बड़े मंचों तक भारत ने अपनी मजबूत छाप छोड़ी। खेलों के लिहाज से भी यह साल यादगार रहा।”

पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने न सिर्फ जीत हासिल की, बल्कि अपने जज़्बे और मेहनत से पूरे देश को प्रेरित किया।

प्रधानमंत्री ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतकर देश का नाम रोशन किया। भारत ने साल की शुरुआत में रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड को हराकर यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया था। यह टूर्नामेंट गौतम गंभीर के कोच रहते भारत की पहली आईसीसी ट्रॉफी थी।

इसके बाद भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेले गए टी20 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर एक और बड़ी सफलता हासिल की।

पीएम मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक उपलब्धि को भी खास तौर पर सराहा। हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय महिला टीम ने भारत में खेले गए वनडे विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार विश्व कप का खिताब जीता। इसके साथ ही भारत एशिया की पहली महिला टीम बन गई, जिसने यह वैश्विक टूर्नामेंट अपने नाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *