ICC की बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति, दुबई में होंगे भारत-पाकिस्तान के मुकाबले

KNEWS DESK, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारियों के बीच शनिवार को हुई वर्चुअल बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति बनने की संभावना है। इस बैठक में आईसीसी अधिकारियों ने पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी के साथ मिलकर चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के तौर-तरीकों पर चर्चा की।

ICC की मीटिंग के बाद भी नहीं निकला चैंपियंस ट्रॉफी का हल, अब इस तारीख को  होगा फैसला | ICC Board meeting for champions trophy 2025 postponed until 30  November

सूत्रों के अनुसार इस बैठक में एक अहम निर्णय लिया गया कि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच आईसीसी टूर्नामेंट्स में किसी भी स्थिति में यात्रा नहीं होगी। यानी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तारीखें तय कर दी गई हैं और यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इसमें कुल आठ टीमें भाग लेंगी, जिन्हें दो समूहों में बांटा जाएगा। हर समूह से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने की अपनी सहमति देते हुए यह शर्त रखी है कि सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स के लिए समान व्यवस्था की जाएगी। जब भारत 2025 में महिला वनडे विश्व कप की मेज़बानी करेगा, तो पाकिस्तान टीम भारत यात्रा नहीं करेगी। इसके बजाय पाकिस्तान भारत के खिलाफ मैच किसी अन्य स्थान पर खेलेगा। इसी तरह 2026 में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले पुरुष टी20 विश्व कप के दौरान भी पाकिस्तान को अपने बड़े मुकाबले के लिए श्रीलंका का रुख करना होगा और भारत में पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलेगा।

आईसीसी के एक अधिकारी ने बताया, “कल एक वर्चुअल बैठक होनी है जिसमें आईसीसी अध्यक्ष जय शाह भी जुड़ेंगे। इसके बाद हम उम्मीद करते हैं कि आईसीसी इस फैसले की आधिकारिक घोषणा करेगा। हालांकि इस हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के बावजूद, पीसीबी को कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा। यह ध्यान देने योग्य है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने 2008 के एशिया कप के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है, जबकि पाकिस्तान टीम पिछले साल भारत में आयोजित वनडे विश्व कप के लिए आई थी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.