सूर्यकुमार यादव बने क्रिकेटर ऑफ द ईयर

के न्यूज़\कानपुर- टीम इंडिया के स्टार और विस्फोटक खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आज आईसीसी ने सूर्यकुमार यादव को पुरुष टी20 क्रिकेटर ऑफ ईयर 2022 घोषित किया है। सूर्यकुमार यादव के अलावा इस बार इंग्लैंड के सैम करेन और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा भी इस दौड़ में शामिल थे|

ICC पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड 2021 से मिलना शुरू हुए है । इस अवॉर्ड को सबसे पहले पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने जीता था और इस बार सूर्या को इस अवार्ड से सम्मानित किया । स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव इस वक्त टी20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज चल रहे है । आईसीसी टी20 रैंकिंग में उनके 908 रेटिंग पॉइंट हैं। पिछले साल ही वह नंबर एक पर पहुंच गए थे।

2022 टी20 में सूर्या के नाम रहा। सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में टी20 फॉर्मेट में धमाल मचाया । उन्होंने अपने 187.43 के शानदार स्ट्राईक रेट के साथ 31 टी 20 मैचों  में 1164 रन बनाए। उनका एवरेज 46.56 का रहा। आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव एक साल के अंदर टी20 में 1 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं।

सूर्यकुमार यादव ने टी 20 क्रिकेट में साल 2022 में 68 छक्के लगाए थे। । इस रिकॉर्ड के साथ वह एक साल के अंदर टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने पिछले साल दो शतक और नौ अर्धशतक लगाए है

टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए आईसीसी मेन्स टी20 विश्व कप 2022 में भी बल्ले से कमाल किया था। उन्होंने 6 पारियों में तीन अर्द्धशतक लगाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट शानदार करीब 190 और औसत 60 का रहा था।

About Post Author