KNEWS DESK- टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। नताशा स्तांकोविक से हाल ही में तलाक के बाद अब हार्दिक अपनी नई लव लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। लेकिन इस बार उनकी वायरल तस्वीरें किसी पार्टी या ग्लैमरस फोटोशूट की नहीं, बल्कि हनुमान जी की पूजा करते हुए की हैं।

हमेशा स्टाइल और स्वैग दिखाने वाले हार्दिक इस बार काफी देसी और धार्मिक रूप में नजर आए। कुर्ता पहनकर वह किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं लग रहे थे। वहीं उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा भी स्ट्रेट कुर्ता सेट में बेहद खूबसूरत और संस्कारी अंदाज में दिखीं।
दोनों ने लाइट मरून रंग के मैचिंग आउटफिट पहन रखे थे, जिससे उनकी जोड़ी बेहद परफेक्ट और सामंजस्यपूर्ण दिख रही थी। पूजा के दौरान हार्दिक की नजरें कई बार माहिका पर टिकती दिखीं, जो सोशल मीडिया यूज़र्स का भी ध्यान खींच रही हैं।
24 साल की माहिका ने एक सिंपल लेकिन स्टाइलिश कुर्ता सेट पहना था। उनका कुर्ता छोटे-छोटे सितारों वाली डिजाइन से सजा था। मैचिंग पैंट्स के साथ लुक को सिंपल लेकिन एलीगेंट टच मिला। सिर पर बेज शेड का फ्लोरल पैटर्न वाला दुपट्टा ओढ़कर उन्होंने पूजा का मान सम्मान भी निभाया। यह दुपट्टा उनके पूरे देसी लुक को पूरा करता दिखा और देखने वालों की नजरें उन पर टिक गईं।
पूजा की तस्वीरों के अलावा माहिका का एक और स्टाइलिश लुक वायरल है, जिसमें वह वाइट टी-शर्ट और ब्लैक टाइट शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं। इस आउटफिट में उन्होंने अपना मॉडर्न और ग्लैमरस अवतार दिखाया। माहिका के दोनों लुक—देसी और वेस्टर्न—सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जा रहे हैं।