KNEWS DESK- साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान भले ही अभी न हुआ हो, लेकिन हार्दिक पंड्या ने अपने दमदार कमबैक का ऐलान मैदान पर कर दिया है। चोट से उबरने के बाद हार्दिक अब जिम के साथ-साथ नेट्स पर भी जमकर पसीना बहा रहे हैं।
हार्दिक की यह मेहनत सिर्फ टीम में वापसी के लिए नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने 24 मैचों की नाकामी को सफलता में बदलने के लिए भी है। इस बार उनका लक्ष्य साफ है- बल्ले से बड़ा प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाना।
हार्दिक पंड्या का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक खास नहीं रहा है। उन्होंने कुल 24 व्हाइट-बॉल मैच (8 वनडे और 16 टी20) खेले हैं, लेकिन एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है। इन मैचों में उन्होंने केवल 272 रन बनाए हैं।
वनडे– 8 मैच, 41 रन, औसत 13.66, बेस्ट स्कोर – 15*, विकेट – 5
टी20– 16 मैच, 231 रन, बेस्ट स्कोर – 46, विकेट – 11
स्पष्ट है कि इन आंकड़ों में हार्दिक का असली दमखम नहीं झलकता। खासकर बल्लेबाजी में उन्होंने वह प्रभाव नहीं छोड़ा जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है।
हार्दिक ने सोशल मीडिया पर अपने प्रैक्टिस वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें वे पिच पर बल्लेबाजी और फिटनेस ड्रिल्स करते नजर आ रहे हैं। उनकी फोकस्ड बॉडी लैंग्वेज इस बात की गवाही देती है कि वह किसी भी हाल में मजबूत वापसी करना चाहते हैं।
टीम इंडिया की ओर से आगामी साउथ अफ्रीका दौरा तीन हिस्सों में बंटा होगा-
2 टेस्ट मैचों की सीरीज, 3 वनडे मैच, और 5 टी20 मैच।
वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरू होगी, जबकि टी20 मुकाबले 9 दिसंबर से खेले जाएंगे।