KNEWS DESK – आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस आमने-सामने हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में हार्दिक की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है, जिससे मुंबई के फैंस काफी उत्साहित हैं। वहीं, गुजरात टाइटंस ने अपनी बल्लेबाजी से धमाकेदार शुरुआत की है।
गुजरात की धमाकेदार शुरुआत
गुजरात के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन की ओपनिंग जोड़ी ने मजबूत नींव रखी है। उन्होंने शुरुआती ओवरों में संभलकर खेलते हुए तेजी से रन बनाए। पहले ओवर में गुजरात ने 7 रन बनाए, जबकि दूसरे ओवर में स्कोर 14/0 हो गया। शुभमन गिल सिर्फ 2 रन दूर हैं अपने आईपीएल करियर के 1,000 रन पूरे करने से, और उनकी पारी पर सभी की नजरें टिकी हैं।
मुंबई के गेंदबाजों को नहीं मिली सफलता
तीसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंदबाजी पर गुजरात ने 12 रन बटोरे, जिसमें 2 चौके शामिल थे। 3 ओवर में स्कोर 26/0 हो गया। चौथे ओवर में दीपक चाहर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 5 रन दिए, लेकिन गुजरात की जोड़ी ने अगला ओवर आक्रामक तरीके से खेला। पांचवें ओवर में 2 चौके और एक छक्का लगाते हुए 15 रन जोड़े, जिससे गुजरात का स्कोर 46/0 हो गया।
शुभमन गिल और साई सुदर्शन शानदार लय में नजर आ रहे हैं और दोनों ने समान 15-15 रन बना लिए हैं। अब मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को जल्द से जल्द पहला विकेट निकालने की जरूरत होगी, ताकि गुजरात की रफ्तार पर ब्रेक लग सके।