गोविंदा के अफेयर की अफवाहों पर पत्नी सुनीता ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘जब तक रंगे हाथ नहीं पकड़ लूं…’

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते को लेकर आए दिन कई तरह की अफवाहें उड़ती रहती हैं. कभी कहा जाता है कि दोनों के बीच अनबन चल रही है, तो कभी रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि गोविंदा किसी मराठी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. हालांकि, अब पहली बार सुनीता आहूजा ने इन सभी खबरों पर खुलकर अपनी बात रखी है.

एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में सुनीता ने साफ कहा कि जब तक वो अपनी आंखों से कुछ नहीं देख लेंगी, किसी बात पर भरोसा नहीं करेंगी. उन्होंने कहा, “मैंने 10 बार मीडिया को बोला कि सुना मैंने भी है, लेकिन जब तक मैं अपनी आंखों से न देख लूं या गोविंदा को रंगे हाथ न पकड़ लूं, मैं कुछ नहीं कह सकती. जो भी अफेयर है, मैं सुन रही हूं कि कोई मराठी एक्ट्रेस है… लेकिन ये सब करने की ये उम्र नहीं होती है. अब गोविंदा को अपनी बेटी की शादी और बेटे यश के करियर के बारे में सोचना चाहिए.”

“मैं झूठ नहीं बोलती, बेधड़क बोलूंगी”

सुनीता ने आगे कहा, “मैंने हजार बार बोला है कि जब तक मैं खुद कुछ न कहूं, किसी बात पर मत जाइए. मैं जब बोलूंगी तो सच बोलूंगी, मैं झूठ नहीं बोलती. और मैं बेधड़क बोलूंगी, कुछ छिपाऊंगी नहीं. मेरा पति है तो क्या, मैं क्यों छुपाऊं? अगर कुछ कहना होगा तो मैं सामने से बोल दूंगी.”

“मीडिया और फैंस को खुद बताऊंगी”

गोविंदा की पत्नी ने ये भी कहा कि अगर उन्हें कुछ कहना होगा तो वो खुद मीडिया को बुलाकर सब बता देंगी. उन्होंने कहा, “मैं मीडिया को बुलाकर बोल दूंगी कि हां ऐसा है, अब आप बताइए कि सही है या नहीं. मैं गोविंदा के फैंस से भी पूछूंगी कि अगर गोविंदा ने ऐसा किया है तो आपको क्या लगता है, 40 साल की बीवी होनी चाहिए या कोई और? फिर देखूंगी कि फैंस मेरी साइड लेते हैं या गोविंदा की.”