प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट और रोहित के रिटायरमेंट पर बोले गौतम गंभीर, हेड कोच के बयान से मची सनसनी

KNEWS DESK- कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट और रोहित के रिटायरमेंट पर बड़ी बात कही है। उन्होंने उनकी फिटनेस के बारे में कहते हुए कहा वह 2027 का वनडे वर्ल्ड कप भी खेल सकते हैं।

श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होने से पहले सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है| उन्होंने बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की मौजूदगी में उनके भविष्य से जुड़ा बयान दिया है| आपको बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर सवाल किया गया तो गंभीर ने कहा कि उम्मीद है कि ये दोनों खिलाड़ी 2027 तक वनडे विश्व कप तक अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे|

गंभीर गंभीर ने आगे कहा कि विराट और रोहित दोनों के पास बहुत क्रिकेट बचा है, वे विश्व स्तरीय हैं। उन्होंने दिखाया है कि वे बड़े मंच पर क्या कर सकते हैं| किसी भी टीम में ये दोनों होंगे| आगे चैंपियंस ट्रॉफी है, ऑस्ट्रेलिया सीरीज है| फिर अगर फिटनेस अच्छी रही तो दोनों 2027 विश्व कप तक खेल सकते हैं। इससे साफ पता चलता है कि अगर दोनों खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते रहते हैं तो 2027 विश्व कप तक खेल सकते हैं।

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप की जीत के बाद रोहित शर्मा परिवार संग बिता रहे समय, पोस्ट शेयर कर दिया ‘स्विच ऑफ ऐंड रीसेट’ कैप्शन

About Post Author