गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर से मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई FIR

KNEWS DESK-  भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को आतंकवादी संगठन ISIS कश्मीर की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है। गंभीर ने 23 अप्रैल को इस मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई है और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

गंभीर को यह धमकी उस वक्त मिली जब वे आईपीएल के चलते टीम इंडिया की कोचिंग से अस्थायी ब्रेक पर हैं। हाल ही में वे यूरोप टूर पर अपने परिवार के साथ गए थे। लेकिन, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के ठीक एक दिन बाद यह धमकी सामने आई, जिसने पूरे क्रिकेट जगत और उनके फैंस को चौंका दिया है।

आईपीएल 2025 के समापन के बाद गौतम गंभीर फिर से टीम इंडिया की जिम्मेदारियों में लौटेंगे। आगामी इंग्लैंड दौरे में भारत को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जो जून से अगस्त के बीच खेली जाएगी। गंभीर इस दौरे पर टीम को इंग्लैंड जैसी मुश्किल परिस्थितियों में जीत दिलाने और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में वापसी कराने की दिशा में काम करेंगे।

गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने 2025 की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था, जो उनके कोचिंग करियर की शानदार शुरुआत रही। हालांकि, टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी। अब गंभीर का अगला टारगेट इंग्लैंड सीरीज और WTC टेबल में भारत की स्थिति मजबूत करना है।

गौतम गंभीर का बतौर हेड कोच टीम इंडिया के साथ अनुबंध 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक का है। उनके पास भविष्य में और भी आईसीसी टूर्नामेंट्स जीतने के मौके हैं, और अब तक उन्होंने अपने नेतृत्व में टीम को एक अहम खिताब दिला भी दिया है।

गंभीर को मिली धमकी को लेकर खुफिया एजेंसियां और दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई हैं। उनके आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मामले की जांच जारी है। देशभर में क्रिकेट प्रेमियों और गंभीर के समर्थकों ने उनकी सलामती की कामना की है।

ये भी पढ़ें-   अपने ही कोच जयवर्धने से भिड़े Hardik Pandya! देखें वीडियो