मां की तबीयत बिगड़ने पर इंग्लैंड दौरा बीच में छोड़ भारत लौटे गौतम गंभीर, जल्द फिर से टीम इंडिया से जुड़ने की उम्मीद

KNEWS DESK-  टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर फिलहाल इंग्लैंड दौरे को बीच में छोड़कर भारत वापस लौट आए हैं, जिसकी वजह उनकी मां सीमा गंभीर की अचानक तबीयत बिगड़ना बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंभीर की मां को 11 जून को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें तुरंत ICU में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है।

गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद यह टीम इंडिया का पहला बड़ा विदेशी दौरा है। 13 जून से 16 जून तक इंग्लैंड में एक इंट्रा स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच होना था, जो भारत की टेस्ट टीम के संयोजन और रणनीति तय करने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा था। गंभीर को इस मैच के ज़रिए खिलाड़ियों की भूमिका तय करनी थी, लेकिन अब उनकी गैर-मौजूदगी में यह जिम्मेदारी अन्य सपोर्ट स्टाफ संभालेंगे।

सूत्रों के अनुसार, गौतम गंभीर के 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच से पहले 17 जून तक इंग्लैंड लौटने की संभावना जताई जा रही है। अगर उनकी मां की तबीयत में सुधार होता है, तो वे समय पर टीम से जुड़ सकते हैं। यह टीम इंडिया के लिए राहत की खबर हो सकती है, क्योंकि युवा खिलाड़ियों और एक नए कप्तान के साथ गंभीर जैसे अनुभवी कोच की मौजूदगी मानसिक मजबूती के लिए बेहद अहम है।

गंभीर की रणनीतिक समझ, अनुशासन और मैच के हालात को पढ़ने की क्षमता उन्हें कोचिंग स्टाफ में खास बनाती है। विशेषकर इस दौरे पर, जहां भारत एक युवा टीम के साथ उतरा है, कोच का मार्गदर्शन खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को ऊंचा रखने में मदद करता है।

गौतम गंभीर ने हाल ही में IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को ट्रॉफी दिलवाने में बड़ी भूमिका निभाई थी और अब वह भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में नई ऊंचाइयों तक ले जाने की चुनौती स्वीकार कर चुके हैं।

गंभीर के घर इस समय जो संकट आया है, उससे उनके प्रशंसक और क्रिकेट जगत भी दुखी है। सोशल मीडिया पर फैंस, खिलाड़ी और पूर्व क्रिकेटर सीमा गंभीर जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।