KNEWS DESK- टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भले ही चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट जीत चुके हों, लेकिन उनके कोचिंग कार्यकाल की एक हार ऐसी है जिसे वे कभी नहीं भूलना चाहते — और वो है न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में मिली टेस्ट सीरीज की करारी हार। स्टार स्पोर्ट्स के एक इंटरव्यू में उन्होंने इस सीरीज को अपने करियर का “सबसे दर्दनाक अनुभव” बताया।
यह सीरीज भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक काला अध्याय बन गई, जब न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। यह पहली बार था जब भारत को अपनी ही सरजमीं पर किसी टीम ने टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया। इससे पहले, भारत ने 2011 के बाद पहली बार घर में कोई टेस्ट सीरीज गंवाई थी।
गंभीर ने इस बारे में खुलकर कहा “मुझे नहीं लगता कि मैं अपने कोचिंग करियर में इस सीरीज को कभी भूल पाऊंगा — और मुझे इसे भूलना भी नहीं चाहिए। मैंने खिलाड़ियों से भी यही कहा कि अतीत को पूरी तरह न भूलें, क्योंकि जब आप पिछली गलतियों को नजरअंदाज करते हैं, तो आप चीजों को हल्के में लेना शुरू कर देते हैं।”
गंभीर ने यह भी कहा कि वे आज भी टीम को यह बात याद दिलाते हैं कि “न्यूजीलैंड ने हराया था, और इसलिए कभी भी कोई भी मौका किसी भी टीम को नहीं देना चाहिए।” उन्होंने कहा कि यह हार सिर्फ एक खेल नहीं थी, बल्कि एक सबक था, जिसे टीम को हमेशा याद रखना चाहिए।
गौतम गंभीर ने जुलाई 2024 में टीम इंडिया की कमान कोच के रूप में संभाली थी। इससे पहले उन्होंने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बतौर मेंटॉर चैंपियन बनाया था। गंभीर का मानना है कि कोच के रूप में यह सीरीज उनके लिए आंखें खोलने वाला अनुभव थी, और इसका असर उन्होंने टीम की आगे की रणनीतियों में भी झलकाया है।