गब्बर टीम इंडिया में वापसी करने के लिए तैयार, बोले,”मैजिक कभी भी हो सकता है इसलिए..”

SPORTS DESK, भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ओपनर शिखर धवन भारतीय टीम में वापसी को लेकर आश्वत हैं| लेफ्ट हैंड बैटर धवन पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर हैं| उनकी जगह वनडे में युवा ओपनर शुभमन गिल को मौका मिल रहा है| गिल ने हाल में तीनों फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाया है| धवन की बात करें तो लगभग 2 साल से वह एक ही फॉर्मेट में खेल रहे थे| धवन इस समय गिल की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं| उन्होंने कहा कि “मैजिक कभी भी हो सकता है इसलिए उन्होंने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है|”

एक इंटरव्यू में शिखर धवन ने खुलकर बात की|  37 वर्षीय धवन आईपीएल के 16वें एडिशन में पंजाब किंग्स की कप्तानी करने जा रहे हैं| टीम इंडिया के लिए उन्होंने आखिरी बार पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था| दिल्ली की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शिखर धवन आईपीएल के 16वें एडिशन में पंजाब किंग्स की कप्तानी करने जा रहे हैं| धवन का मानना है कि “वह अभी भी करियर के शिखर पर हैं|” बकौल शिखर धवन, ‘ करियर के इस स्टेज पर किसी भी टीम को लीड करना बड़ी बात है| मैं पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर हूं| हर खिलाड़ी के करियर में ऐसा समय आता है| पिछले एक- दो साल से मैं सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेल रहा हूं| शुभमन गिल तब दो फॉर्मेट खेल रहा था| वह इस समय काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है| मैं उसके लिए बहुत खुश हूं|”

टीम इंडिया में गब्बर के नाम से फेमस शिखर धवन का कहना है कि “वह वापसी की उम्मीदों को बनाए रखे हैं| उन्होंने कहा कि “मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और मैजिक कही भी कभी हो सकता है| इसलिए उस मौके का इंतजार कर रहा हूं | टीम इंडिया के बेहतरीन ओपनर में शुमार शिखर ने कहा, ‘ यदि मैं सेलेक्टर होता तो वर्तमान में खुद की जगह शुभमन को मौका देता| मैं मौकों के लिए तैयार हूं|

शिखर धवन ने कहा कि “करियर के इस मोड़ पर वह पंजाब किंग्स की कप्तानी कर बहुत खुश हैं| उन्होंने कहा कि “शुभमन वनडे में अच्छा कर रहा है इसलिए उसे वनडे में मौके मिल रहे हैं| गिल के लिए पिछले कुछ महीने शानदार रहे हैं| उन्होंने इस दौरान वनडे में डबल सेंचुरी और टी20 में सेंचुरी जड़ी है|”

About Post Author