बारिश से रद्द हुआ गाबा टी20, भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से सीरीज की अपने नाम

KNEWS DESK – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शनिवार (8 नवंबर) को ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान में खेला गया, लेकिन लगातार बारिश और बिजली कड़कने की वजह से यह मैच बेनतीजा रहा। हालांकि, इस नतीजे के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

बारिश बनी खलनायक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 4.5 ओवर्स में बिना कोई विकेट गंवाए 52 रन बना लिए थे। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने शानदार शुरुआत करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की। अभिषेक शर्मा 29 रन और शुभमन गिल 23 रन बनाकर नाबाद थे। लेकिन जैसे ही भारतीय पारी ने रफ्तार पकड़ी, आसमान में बादल छा गए और भारी बारिश के चलते खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका।

सीरीज में भारत का दबदबा

इस सीरीज का पहला मैच कैनबरा में बारिश की भेंट चढ़ा था, जबकि दूसरा मुकाबला मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीता। इसके बाद भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए तीसरा टी20 होबार्ट में 5 विकेट से और चौथा मुकाबला गोल्ड कोस्ट में 48 रन से जीतकर 2-1 की बढ़त बनाई थी। ब्रिस्बेन में आखिरी मैच रद्द होने के बाद यह बढ़त निर्णायक साबित हुई।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 22 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 12 में जीत मिली है। तीन मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। यानी कंगारुओं के घर में भी टीम इंडिया का दबदबा कायम है।

भारत की प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जाम्पा और बेन ड्वारशुइस।

पूरी सीरीज का शेड्यूल और नतीजे

पांचवां टी20: ब्रिस्बेन – मैच रद्द

पहला टी20: कैनबरा – मैच रद्द

दूसरा टी20: मेलबर्न – ऑस्ट्रेलिया की 4 विकेट से जीत

तीसरा टी20: होबार्ट – भारत 5 विकेट से जीता

चौथा टी20: गोल्ड कोस्ट – भारत की 48 रनों से जीत