KNEWS DESK- बीसीसीआई के सेंट्रल प्लेयर्स रिटेनरशिप कॉन्ट्रैक्ट से श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बाहर करने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स की राय बंटी हुई है।
भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी कीर्ति आजाद ने बीते गुरुवार को कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर और इशान किशन को किसी भी ग्रेड में कॉन्ट्रैक्ट न देकर सजा क्यों दी है? आजाद ने कहा कि सभी खिलाड़ियों पर एक ही पैमाना लागू होना चाहिए। आजाद से भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर और सेलेक्शन कमेटी के पूर्व सदस्य सरनदीप सिंह इत्तिफाक नहीं रखते। उन्होंने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों पर सवाल उठाने के बजाय देखना चाहिए कि युवा खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से दूर क्यों भागते हैं।
सरनदीप सिंह ने कहा कि सेलेक्शन कमेटी को अय्यर और किशन के साथ बैठकर मामला सुलझाना चाहिए। इरफान पठान जैसे कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी है।
ये भी पढ़ें- पहलवान बजरंग पुनिया डब्ल्यूएफआई के नेशनल ट्रायल में हिस्सा नहीं लेंगे