KNEWS DESK – इस बार का आईपीएल सीजन जितना रोमांचक रहा है, उतना ही विवादों में भी घिरा रहा। भारत-पाकिस्तान संघर्ष के चलते 9 मई से एक सप्ताह के लिए स्थगित किए गए इस टूर्नामेंट की वापसी अब 17 मई से हो रही है। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स द्वारा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जैक फ्रेजर-मैक्गर्क की जगह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को शामिल किए जाने का फैसला सोशल मीडिया पर गहरा विवाद खड़ा कर गया है।
क्यों हुआ बदलाव?
भारत-पाक संघर्ष के चलते सुरक्षा कारणों से आईपीएल कुछ दिनों के लिए रोकना पड़ा था। इस दौरान अधिकतर विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए। बीसीसीआई ने जब टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने का ऐलान किया, तो विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर संदेह बना रहा। ऐसे में बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजी को अस्थायी रिप्लेसमेंट साइन करने की इजाजत दी।
दिल्ली कैपिटल्स ने इसी नियम के तहत 14 मई को मुस्तफिजुर रहमान को टीम में जोड़ा, क्योंकि जैक फ्रेजर-मैक्गर्क ने भारत लौटने से इनकार कर दिया था।
फैंस का फूटा गुस्सा
मुस्तफिजुर को टीम में शामिल किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नाराजगी की लहर दौड़ पड़ी है। कई फैंस ने टीम के मैचों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। कुछ यूजर्स ने सीधे बीसीसीआई से सवाल किए हैं कि बांग्लादेशी खिलाड़ी को खेलने की अनुमति क्यों दी जा रही है, जब वहां अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं।
फैंस का कहना है कि बांग्लादेश में हाल ही में राजनीतिक अस्थिरता के चलते धार्मिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ा है। मंदिरों को तोड़ा गया, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हुआ और हिंदू समुदाय को निशाना बनाया गया। ऐसे में किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी की भागीदारी को भारतीय फैंस स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।
पहले भी झेलनी पड़ी थी आलोचना
यह पहला मौका नहीं है जब बांग्लादेशी खिलाड़ियों को लेकर नाराजगी देखने को मिली है। आईपीएल 2025 की नीलामी के दौरान भी 12 बांग्लादेशी खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए थे, जो इस बात का संकेत था कि फ्रेंचाइजियों ने फैंस की भावनाओं को ध्यान में रखा था।
फिलहाल मुस्तफिजुर रहमान को खेलने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) की आवश्यकता है, जो अभी तक जारी नहीं हुआ है। ऐसे में उनकी अंतिम भागीदारी अभी भी अधर में लटकी हुई है। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इस विवाद पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।