KNEWS DESK- पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पिच को चेक कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि मैदान से कवर भी हटाए जा रहे है। कोलंबो में बारिश की वजह से मैच में काफी देरी हो चुकी है। इस वजह से पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मैच में ओवर घटा दिए गए हैं। अब मुकाबला 50 ओवरों की जगह 45 ओवरों का खेला जाएगा।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बताया कि प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। फखर जमान की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। अब्दुल्ला शफीक को मौका दिया गया है।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना।
पाकिस्तान के लिए शफीक-जमान कर रहे ओपनिंग
पाकिस्तान के लिए फखर जमान और शफीक ओपनिंग कर रहे हैं। वहीं श्रीलंका ने प्रमोद मधुशन को पहला ओवर सौंपा है. मुकाबले में बारिश की वजह से 5-5 ओवरों की कटौती की गई है।
Pakistan VS Sri Lanka Match Toss :
♦️पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया
♦️बारिश की वजह से 45-45 ओवरों का होगा मैच #PAKvsSL #AsiaCup2023 #ICC pic.twitter.com/EOfsq5NtnY
— Knews (@Knewsindia) September 14, 2023