KNEWS DESK- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस हारने के बाद भारतीय टीम को पहले गेंदबाजी करनी पड़ी, और टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शुरुआती घंटों में शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी पर दबाव बना दिया है।
भारत को तीसरी और सबसे अहम सफलता लेफ्ट-आर्म स्पिनर कुलदीप यादव ने दिलाई। उन्होंने साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को पेचीदा गेंद पर आउट कर टीम इंडिया को मजबूती दिला दी। बावुमा अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन कुलदीप की घूमती गेंद ने उनका स्टंप उड़ा दिया।
उनका विकेट गिरते ही साउथ अफ्रीकी ड्रेसिंग रूम में हलचल देखने को मिली क्योंकि टीम पहले ही दो विकेट गंवा चुकी थी और कप्तान से बड़ी पारी की उम्मीद थी।
भारतीय तेज़ गेंदबाजों ने नई गेंद से अच्छी शुरुआत की थी। पहले विकेट में मोहम्मद सिराज ने बढ़त दिलाई। दूसरा झटका जसप्रीत बुमराह ने लगाया। तीसरा और बड़ा विकेट कुलदीप के खाते में गया। इस तरह भारत ने साउथ अफ्रीका की शीर्ष क्रम बल्लेबाजी को झकझोर दिया है।
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ सावधानी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन विकेट लगातार गिरने से रनगति धीमी हो गई है। ईडन गार्डन्स की पिच गेंदबाजों को मदद दे रही है, खासकर स्पिनरों को। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की आक्रामक फील्ड सेटिंग भी प्रभावी रही है।